आपके पंचायत ,अंचल और जिला में आए नए सरकारी योजनाएं कैसे जानें ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार राज्य  सरकार ने बिहार के सभी ग्राम पंचायत, अंचल एवं  जिला की विकास कार्य जैसे नल जल योजन ,पीसीसी दलाई , नाली गली ,सड़क निर्माण, मुख्यमंत्री  सोलर लाइट इत्यादि जैसे अनेकों सरकारी योजना सरकार समय – समय पर  लाते रहती है, जिसकी जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंच पाती है, इसे देखते हुए राज्य सरकार ने  अहम कदम उठाए है जिससे अब आम नागरिक भी पंचायत विकाश के सभी  कार्य वार्ड सदस्य हो या आपके पंचायत के मुखिया  द्वारा लाए नए सभी सम्पूर्ण जानकारी सीधे अब सरकार आम लोगों तक e panchayat portal के माध्यम से पहुंचाने का काम करेगी । तो चलिए जानते है बिहार e panchayat पोर्टल क्या है और इस पोर्टल के माध्यम से योजना की संपूर्ण जानकारी आपको कैसे मिलेगी तो आप से अनुरोध है इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ें इस पोस्ट में? हम आपको पूरी जानकारी देंगे।ताकि पंचायत एवं जिला आए योजनाएं आप सभी लोगों तक पहुंच सके।

बिहार e-panchyat पोर्टल क्या है?

Bihar e panchayat portal

बिहार राज्य सरकार ने हाल ही में नई पहल शुरू की है जिस से अब पंचायती राज के योजनाओं में पारदर्शिता एवं योजना से जुड़ी सभी जानकारी योजना की आवंटी राशि , निर्माण प्रगति स्थिति ,राशि भुगतना बिहार e panchayat पोर्टल के माध्यम से करेगी इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक भी पंचायत में चल रही एवं नए सरकारी योजनाएं की जानकारी के साथ  साथ अब आप अपने अंचल और जिला स्तरीय  योजना की संपूर्ण जानकारी पा सकते है । इस पोर्टल के माध्यम से विकाश  कार्य की निगरानी हेतु सरकार ने नई पोर्टल शुरू की है ,इस पोर्टल की शुरुआत  माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा 12 अक्टूबर 2023 को इसे लांच किया गया था। इस नए  पोर्टल का नाम है e panchayat रखा गया है इस पोर्टल के जरिए पंचायती राज के सारी योजनाओं ,geo tag photo की मदद से चल रहे योजनाएं की निगरानी एवं भुगताना इस पोर्टल के माध्यम से की जाती है ।तो चलिए अब हम अपने ग्राम पंचायत , अंचल एवं जिला स्तर पे चल रही योजनाएं की जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से कैसे जान सकेंगे

बिहार e panchayat portal के जरिए आपके कौन कौन सी जानकारी आपको देखने को मिलेगा

  • इस पोर्टल के जरिए ग्राम पंचायत,अंचल एवं जिला स्तरीय के सभी जानकारी योजना शुरू होने अथवा योजना की अंतिम तिथि
  • योजना की प्रगति स्थिति एवं निगरानी  Geo tagging photography
  • योजना के लिए किए गए भुगताना राशि ,बैंक खाता , भुगताना की तिथि ।
  • योजना कार्य के प्रस्तावित लागत राशि
  • योजना कार्य के लिए मनरेगा के तहत मजदूरों की जानकारी

E panchayat बिहार पोर्टल OVERVIEW

Name of Articles Bihar e panchyat portal
Name of Portal e panchayat
Type of Postlatest Update
Name of StateBihar
MediumOnline
Portal Website Linkhttps://epanchayat.bih.nic.in/

अपने ग्राम पंचायत, अंचल  और जिला स्तरीय योजनाओं की जानकारी कैसे जानें

अपने ग्राम पंचायत, अंचल एवं जिला स्तरीय योजनाओं की जानकारी निम्न स्टेप्स को फॉलो करके योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। तो चलिए जानते है ।

  • सबसे पहले आपको बिहार epanchyat पोर्टल के ऑफिशल वेबसाइट  www.epanchayat.bih.nic.in पर चले जाना है
  • बिहार e पंचायत portal पर आ जाने के बाद आपको Navigation Bar  में  Reports का button मिलेगा  उसके sub menu में SchemeWise Utilization Report ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपको अपने अनुसार ग्राम पंचायत ,अंचल या जिला का चयन कर लेना है ।
  • Uske बाद आपको अपना जिला ,ब्लॉक ,पंचायत  का चयन करके योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है

Important Link

official websitewww.state.bihar.gov.in
Join our Whats app group Join Now

निष्कर्ष:-

साथियों! इस पोस्ट के माध्यम से आज हम बिहार e panchayat पोर्टल की जानकारी सरल एवं आसाम भाषा में समझने की कोशिश किए और हमें आशा है कि आपको ये पोस्ट आपको बेहद पसंद आई होगी,अगर आपके मन में किसी  भी तरह  के सवाल या सुझाव हो तो हमें  नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे इसी तरह के नए सरकारी योजनाएं,नई जानकारी , सरकारी नौकरी से जुड़े पोस्ट लेकर आते रहते है। हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Whats app channel को फॉलो करना न भूलें।

1 thought on “आपके पंचायत ,अंचल और जिला में आए नए सरकारी योजनाएं कैसे जानें ?”

  1. “Wow, what an amazing website! The design is clean and visually striking, and I love how user-friendly it is. Everything feels so well thought out—from the smooth navigation to the clear and concise content. The attention to detail in every section really stands out, and the functionality of the [specific feature] is fantastic. It’s clear that a lot of effort went into making the site both aesthetically pleasing and easy to use. I’m really impressed by how seamless the entire experience is, and I’m excited to see how the site grows. Great job!”

    Reply

Leave a Comment

Index